कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

कोलकाता :
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की हैट्रिक और कप्तान विराट कोहली की पारी से भारत ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 50 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनायी।

भारत की तरफ से कुलदीप वनडे में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इस चाइनामैन गेंदबाज ने मैथ्यू वेड (दो) को बोल्ड किया, एशटन एगर (दो) को पगबाधा आउट किया, जबकि पैट कमिन्स को धोनी के हाथों कैच कराकर हैट्रिक पूरी की। उनसे पहले चेतन शर्मा (1987) और कपिल देव (1991) ने वनडे में भारत की तरफ से हैट्रिक बनायी थी। कपिल ने भी इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक बनायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *