शायद ही बन पाये कोविड-19 की वैक्सीन : डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट्स
IANS
लंदन: विश्व भर में कोरोना की 100 से अधिक वैक्सीन का परीक्षण जारी है। वहीं कुछ का इंसानों पर परीक्षण शुरू हो चुका है। इस बीच एक चौंंकाने वाली बात विश्व स्वास्थ्य संगठन के सबसे बड़े विशेषज्ञों ने कही है। उनका कहना है कि शायद ही दुनिया में कभी कोविड -19 की वैक्सीन बन पाए।
विशेषज्ञों ने मानना है कि कि जिस तरह एचआईवी का टीका आज तक नहीं बन पाया है, उसी तरह कोरोना की वैक्सीन भी शायद ही कभी बन पाए। कई सालों के रिसर्च के बाद डेंगू का भी टीका विकसित नहीं हो पाया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-19 के विशेष प्रतिनिधि डॉ डेविड नाबरो ने कहा है कि कुछ वायरस हैं जिनके इलाज के लिए हमारे पास टीके नहीं हैं। इसलिए हम पूरी तरह से यह नहीं कह सकते कि कोरोना का टीका बन ही जाएगा। यह बात उन्होंने सीएएन से बातचीत में यह बात कही है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सबसे खराब संभावना है कि कोरोना का कोई टीका कभी विकसित नहीं हो पाए’। सीएनएन की कहा गया है कि इससे लोग निराश हो सकते हैं क्योंकि अब तक किसी कोरोना वैक्सीन का परीक्षण सफल नहीं रहा है।