देहरादून से कोटद्वार की दूरी 18 किलोमीटर होगी कम
UK Dinmaan
देहरादून से कोटद्वार सड़क का नया रूट अब गैंडीखाता- लालढांग से सीधे गूलरझाला होते हुए कोटद्वार होगा। इससे कोटद्वार से देहरादून या हरिद्वार की दूरी 18 किमी कम हो जाएगी। विदित है कि यह सड़क पुराने कंडी मार्ग का हिस्सा है। सरकार पहले ही कंडी मार्ग का निर्माण दो साल के भीतर पूरा करने का ऐलान कर चुकी है। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है इससे जहां दूरी कम होगी वहीं व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। सीएम की मंजूरी के बाद परियोजना पर काम शुरू किया जा रहा है।