केजरीवाल ने किया छह माह में एक लाख नौकरियों का वायदा
दून/ हल्द्वानी। उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज हल्द्वानी में ‘तिरंगा संकल्प यात्रा’ निकाली।
केजरीवाल ने उत्तराखण्ड के लोगों को फ्री बिजली की गांरटी तो दी ही साथ ही साथ छह माह में एक लाख नौकरियों का भी वायदा किया। इसके साथ यह भी वायदा किया कि जब तक रोजगार नहीं मिलता हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को पांच हजार रूपये महीना दिया जायेगा। 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखण्ड के बच्चों के लिए आरक्षित की जायेगी। रोजगार और पलायन मंत्रालय की भी स्थापना की जायेगी।
अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने के बाद हम हर युवा को नौकरी देने की कोशिश करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती तब तक उन्हें 5,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड का यह तीसरा दौरा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोई अपना घर छोड़कर नहीं जाना चाहता है। लेकिन पिछले 21 साल में बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर उत्तराखंड को पलायन प्रदेश बना दिया है। युवाओं को रोजगार मिल सकता है, बस अच्छी नीयत वाली सरकार चाहिए।
वहीं कर्नल कोठियाल की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कर्नल साहब को नौकरी दिलवाना आता है। उन्होंने युवाओं को तब नौकरी दिलवाई जब रोजगार के अवसर भी नहीं थे। आने वाले चुनाव में आप ‘आप’ को चुने और भाजपा को चुनोंगे तो हर माह एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा।