बदला नजर आयेगा केदारनाथ धाम का स्वरूप
UK Dinmaan
साल 2019 में आपको केदारनाथ धाम का बदला हुआ स्वरूप नजर आएगा। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य में मंदिर के सामने 16 मीटर का गोलाकार चबूतरा बनाया गया है, जिसमें यात्री लंबे सफर के बाद बैठकर आराम या ध्यान लगा सकते हैं। पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र यानि यूसैक के निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट ने बताया कि आने वाले समय में केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने दूसरे छोर पर तीर्थयात्री केदारघाटी के साथ मंदाकनी और सरस्वती के संगम के विहंगम दृश्य का आनंद सुकून के साथ बैठकर ले सकते हैं. इसको अराइवल प्लाजा का नाम रखा गया है।
मंदाकिनी-सरस्वती नदी के संगम तक 252 मीटर लंबा रास्ता बनाया गया है। इससे तीर्थयात्री दूर से ही भगवान केदार के दर्शन करते हुए मंदिर आ सकेंगे। इस 252 मीटर के रास्तें के निर्माण को 3 वर्गों में रखा गया है। सबसे पहले मंदाकिनी-सरस्वती नदी के संगम पर बनाने के लिए चबूतरे को अराइवल प्लाजा का नाम दिया गया है, फिर मार्ग के बीच के साथ को सेंट्रल प्लाजा और अंतिम में मंदिर के परिसर को टेंपल प्लाजा का नाम दिया गया है।