जियो देश के 2000 शहरों में लगायेगा हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइब रः मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। इंटरनेट कनेक्टिविटी में भारत के वैश्विक नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी ने देश भर के 2000 से अधिक कस्बों और शहरों में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का जाल बिछाने का ऐलान किया है।
बता दें दो दिन पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा था कि भारत को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मामले में विश्व लीडर बनाने के लिए यह सही समय है।
वही आज उन्होंने कहा कि गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि ‘भारत चैथी औद्योगिक क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में हमारे वैश्विक नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए जियो अब भारत के 2000 कस्बों और शहरों के 5 करोड़ से अधिक परिसर में हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क तैयार कर रहा है।’
अंबानी ने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, स्मार्ट डिवाइस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स जैसी डिजिटल तकनीक चैथी औद्योगिक क्रांति की रीढ़ बन सकती हैं।
अंबानी ने कहा कि अगर भारत को इस मामले में दुनिया का नेतृत्व करना है तो उसे अल्ट्रा हाई स्पीड कनेक्टिविटी, अफोर्डेबल स्मार्ट डिवाइस और बेहतरीन डिजिटल एप्लीकेशन और समाधान पर ध्यान देना होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के आने के बाद देश को पहली बार आईपी बेस्ड नेटवर्क कनेक्टिविटी मिली। अंबानी ने कहा, जहां 2G नेटवर्क लगाने में बाकी कंपनियों ने 25 साल लगा दिए वहीं जियो ने मात्र 3 साल में भारत में 4G नेटवर्क खड़ा कर दिया।’
उन्होंने कहा, ‘अफोर्डेबल डिवाइस के मामले में भी भारत काफी पीछे था। स्मार्टफोन मंहगे थे और फीचर फोन 4G तकनीक पर काम नहीं करते थे। जियो के लोगों ने शानदार काम किया और भारत का पहला अल्ट्रा अफोर्डेबल डिवाइस जियोफोन बनाया।’ जियोफोन के दम पर ही जियो ने भारत में पहली बार ग्रामीण इलाकों में नंबर वन की पोजीशन हासिल की है।