जन आशीर्वाद और परिवर्तन यात्रा के लिए कोई प्रतिबंध नहीं, फिर चारधाम पर रोक क्यों: नवीन पिरशाली

दून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बीजेपी सरकार पर चार धाम यात्रा न खोलने के प्रति सरकार के रवैये पर सवाल उठाये। उन्होंने प्रदेश में बंद पडी चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ,ये सरकार जनविरोधी सरकार है, जिसे जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में बंद पडी चारधाम यात्रा ने प्रदेश की आर्थिकी को तोड़ कर रख दिया

प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि, एक ओर बीजेपी पूरे प्रदेश में धूमधाम से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, लेकिन दूसरी ओर उसने अभी तक चारधाम यात्रा पर कोई फैसला नहीं लिया है। इनके जन आशीर्वाद यात्रा के लिए कोई प्रतिबंध नहीं, कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के लिए भी कोई प्रतिबंध नहीं। जबकि जिस चार धाम यात्रा पर पूरे प्रदेश की आर्थिकी टिकी है उसको लेकर सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। उन्होंने कहा,चार धाम यात्रा पिछले साल से नहीं खुलने पर हजारों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ है। उत्तराखंड के 6 जिलों की आर्थिकी चारधाम यात्रा पर बहुत हद तक निर्भर है। इन जिलों में हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी जिले का कुछ क्षेत्र शामिल है। उन्होेंने कहा, चारधाम यात्रा से जुडे ऐसे सैकडों कारोबार हैं ,जिनके माध्यम से कई परिवारों की रोजी रोटी चलती है, लेकिन यात्रा सुचारु ना होने से इन परिवारों के सामने रोजगार से लेकर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
यात्रा ना खुलने से सीधे सीधे इन तमाम लोगों पर इसका असर पड रहा है, लेकिन बीजेपी को सिर्फ अपनी जन आशीर्वाद यात्रा से मतलब है। उन्होंने कहा सरकार ने चार धाम यात्रा से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता की बात की थी लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता चार धाम से जुड़े लोगों को नहीं मिल पाई जो सीधे तौर पर कोराना में बेरोजगार लोगों के साथ खिलवाड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *