जम्मू कश्मीर के हालात सामान्य, कल खुलेंगे स्कूल कॉलेज
UK Dinmaan
जम्मू जिले के डेप्युटी मैजिस्ट्रेट सुषमा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू निकाय की सीमा से धारा-144 हटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से हालात सामान्य हो रहे हैं और कल से जिले के स्कूल कॉलेज खुलेंगे।
ऑफिस ऑफ डिप्टी कमिश्नर ऑफ जम्मू की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जम्मू निकाय की सीमा से धारा 144 हटाई जा रही है। स्कूल, कॉलेज, एकेडमिक संस्थान 10 से अगस्ते खोले जा सकते हैं।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर मुनीर खान ने बताया, ‘जम्मू में स्थिति सामान्य है। कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।‘
वहीं कथुआ में गुरुवार को स्कूल खुले। सड़कों पर स्कूल जाते स्टूडेंट नजर आए. उधमपुर में भी शुक्रवार को स्कूल खुले। उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर पीयूष सिंगला ने कहा कि धारा 144 अभी भी लागू है लेकिन कुछ जगहों पर छूट दी गई है। हम हर इलाके पर नजर बनाए हुए हैं, बाजारों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए खुला रखा गया है।
अजीत डोभाल ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा की। उन्होंने पूरी स्थिति के बारे में संतोष व्यक्त किया। राज्यपाल ने ईद-उल-अजहा के लिए लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में भी चर्चा की।