भारत की रक्षा क्षेत्र में बड़ी छलांग, हासिल की हाइपरसोनिक तकनीक
UK Dinmaan
भारत ने हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चैथा ऐसा देश बन गया है जिसने हाइपरसोनिक तकनीक विकसित कर सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के बालासोर में हाइपरसोनिक टेक्नॉ लजी डिमॉन्ट्रेटर व्हीकल टेस्टा को अंजाम दिया है। यह हवा में आवाज की गति से छह गुना ज्यादा तेजी से दूरी तय करता है। इसका मतलब यह है कि दुश्मन देश के एयर डिफेंस सिस्टमम को भनक लगने से पहले सुपरसोनिक अपना काम कर देगा।
#WATCH DRDO‘s successful demonstration of the Hypersonic air-breathing scramjet technology with the flight test of Hypersonic Technology Demonstration Vehicle, at 1103 hours today from Dr. APJ Abdul Kalam Launch Complex at Wheeler Island, off the coast of Odisha pic.twitter.com/aC1phjusDH
— ANI (@ANI) September 7, 2020
डीआरडीओ ने सोमवार को ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से मानव रहित स्क्रैमजेट का हाइपरसोनिक स्पीड फ्लाइट का सफल परीक्षण किया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के विकास को आगे बढ़ाने के लिए आज का परीक्षण एक बड़ा कदम है।