भारत-चीन ने पैंगॉन्ग में तैनात किये टैंक
UK Dinmaan
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी छोर पर चीनी सैनिकों से झड़प के बाद सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। सीमा पर चीन ने बड़ी संख्या में टैंक की तैनाती कर दी है, चीन की हर हरकत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने भी पैगाॅन्ग झील के दक्षिणी छोर पर टैंक और आर्टिलरी तैनात कर दी। भारत और चीन ने जहां अपने-अपने टैंकों की तैनाती की है वहां से दोनों सेनाएं एक-दूसरे के फायरिंग रेंज में हैं।
लद्दाख बॉर्डर पर भारत की हर मोर्चे पर नजर है, ताकि वक्त आने पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। इस बीच भारत और चीन ने अपनी-अपनी ओर टैंकों की तैनाती कर दी है, जो ऐसी जगह हैं, जहां से फायरिंग की जा सकती है। चीनी टैंक और सैन्य वाहन पैंगॉन्ग इलाके के काला टॉप माउंटेन क्षेत्र के पास मौजूद हैं, जिसे भारतीय सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है और चीन की हर चालाकी पर नजर गड़ाए है।