हादसा: बस खाई में गिरी, बाल बाल बचे यात्री
UK dinmaan
उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिन प्रतिदिन हादसों से तीर्थयात्री और स्थानीय तीर्थयात्री सहमें हैं। उत्तरकाशी जनपद में एक सड़क हादसे में चालीस तीर्थयात्रियों की जान जाते-जाते बच गयी। हादसे में करीब 19 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बस में कुल 38 यात्री सवार थे।
जम्मू कश्मीर से यमुनोत्री जा रहे तीर्थयात्रियों की बस दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर हथियारी के पास गलत साइड आयी कार को बचाने के चक्कर में खाई की ओर जा गिरी। गनीमत रही कि गिरती बस को मकान के लिए बनाए गए पुश्ते ने रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में बस में सवार 38 लोगों में से 19 लोगों को चोटें आयी हैं। ये सभी जम्मू कश्मीर, उधमपुर जिले के गढ़ी गांव के हैं।
वहीं, हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 सेवा के माध्यम से सभी घायलों को विकासनगर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सभी घायलों को उपचार के बाद छुटटी दे दी गई।