हादसा : गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग

UK Dinmaan

राष्ट्रीय राजमार्ग नजीबाबाद-बुआखाल पर गैस के ट्रक में टायर फटने से आग लग गई। जिस कारण ट्रक में आग लगने से करीब 250 सिलेंडर जलकर खाक हो गए है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने से नजदीकी गांव जरूर दहशत का माहौल बना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 250 भरे सिलेंडर लेकर एक ट्रक कोटद्वार से पौड़ी की ओर जा रहा था।
अचानक लैंसडौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदालीखाल गांव के पास ट्रक के अगले टायर ने अचानक आग पकड़ ली। आग लगते ही ट्रक के चालक और परिचालक सुरक्षित बाहर निकल गये थे। देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गया। इसके बाद आसपास का पूरा इलाका सिलेंडर के धमाकों से दहल गया। जिस कारण पास के गांव के ग्रामीणों मे अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर फटने के कारण आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रही थीं।

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पौड़ी-कोटद्वार मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। एनएच पर यातायात रोकने से दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए जहां एक ओर कोटद्वार से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मशक्कत करनी पड़ी।

लैंसडौन थाना निरीक्षक सम्पूर्णानन्द गैरोला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जबकि ट्रक और सिलेंडर जल कर राख हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *