शौक ने बनाया, कॉमर्शियल महिला ड्राइवर
UK Dinmaan
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की रहने वाली 33 वर्षीय ममता पुजारी ने गाड़ी चलाने के शौक को बनाया अपना पेशा, जिस कारण वह आज उत्तराखंड की पहली महिला कॉमर्शियल ड्राइवर बन गई।
बात दें कि उन्हें यह अवसर सहेली ट्रस्ट की ओर से मिला है। ट्रस्ट की ओर से शहर में जल्द ही महिला कैब शुरू करने का प्रयास भी किया जा रहा है। ममता को शुरू से ही गाड़ियां चलाने का शौक रहा है। नौकरी के अभाव में उनके लिए जीवन चलाना मुश्किल हो रहा था ऐसे में जब उन्हें ड्राइवर की नौकरी का पता चला तो उन्हें फौरन आवेदन भी कर दिया। वहीं ट्रस्ट की ओर से एक नई पहल के रूप में लेते आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा।
ममता फिलहाल ट्रस्ट में काम कर रही लड़कियों को लाने और ले जाने का काम कर रही हैं और वह संस्था की ही वैन चलाती हैं।