ऐतिहासिक : बीसीसीआई ने किया उत्तराखंड में नौ सदस्यीय तदर्थ (एडहॉक) कमेटी का गठन
UK Dinmaan
सोमवार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता को लेकर बीसीसीआइ की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) के सदस्य विनोद राय ने दिल्ली में चारों क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता की।
दिल्ली में हुई बीसीसीआई प्रशासक समिति की बैठक में नौ सदस्यीय तदर्थ (एडहॉक) समिति बनाने का फैसला लिया गया है। समिति में राज्य की चारों क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। इस कमेटी का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। कमेटी में बीसीसीआई से रत्नाकर शेट्टी, फाइनेंस पर्सन बीसीसीआई, खेल सचिव उत्तराखंड, दो सदस्य उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन, दो सदस्य क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड व दो अन्य एसोसिएशन से एक एक सदस्य होंगे।
चार जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड की मान्यता पर होने वाली सुनवाई में विनोद राय अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। सोमवार को सीओए के मुख्य सदस्य विनोद राय की चारों क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बैठक हुई। जिसमें एक राय बनी।
खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि उन्होंने खुद सीओए के अध्यक्ष विनोद राय से उनके घर पर मुलाकात कर जल्द मान्यता दिए जाने का अनुरोध किया था।