हाथरस की घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले : महेश जगुड़ी
दून। हाथरस दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जान से मारने की कोशिश और उसके बाद उपचार के दौरान हुई मौत के बाद देश में आक्रोश उबाल पर है, दोषियों को फांसी की मांग जोर पकड़ने लगी है।
आज केदारपुर व मोथरावला के युवाओं ने महेश जुगड़ी के नेतृत्व में बंगाळी कोठी चौक पर हाथरस में हुये सामुहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी। युवाओं ने महिला अस्तिमा पर हुए इस भयानक हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए दोषियों को फांसी दिये जाने की मांग की।
इस अवसर पर महेश जगुड़़ी ने कहा कि हाथरस में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होने चाहिए।
इस अवसर पर अंशुल भट्ट, शैलेंद्र उनियाल, सौरभ उनियाल, सार्थक, नवीन, सेमवाल, सागर बिष्ट आदि उपस्थिति थे।