हरीश रावत का भाजपा पर पलटवार, कहा लालकुआँ में बनवाऊंगा अपना घर

लालकुआँ। पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उन्हें बाहरी एवं पैराशूट प्रत्याशी बना बता रहे हैं।
हरीश रावत ने कहा कि मैंने आज तक अपने 48 साल के राजनीतिक कैरियर में कभी कहीं मकान नहीं खरीदा हमेशा किराए के मकान में रहे, परंतु वह अब लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पहले किराए में मकान लेंगे, उसके बाद अपना मकान बनाएंगे।

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा संकीर्ण विचारधारा की पार्टी है यदि वह इस बात पर जोर देंगे की कौन कहां से आया है तो फिर तो भारतीय जनता पार्टी की भी जांच करनी पड़ेगी क्योंकि वह ब्रिटिश सरकार से निकली हुई पार्टी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार ने आज तक कोई भी विकास के कार्य नहीं किए, बल्कि जो उनकी सरकार के दौरान चल रहे थे उन्हें भी रोक दिया। डबल इंजन की सरकार ने केवल बातें ही बातें की हैं वह भी समाज को बांटने और फूट डालने वाली।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब भाजपा की करनी और कथनी को समझ चुकी हैं, तथा आगामी 14 फरवरी को अवश्य ही उन्हें सबक सिखाएगी।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, राजेंद्र सिंह खनवाल, सरदार गुरदीप सिंह, लाल चंद्र सिंह, रामबाबू मिश्रा, रविशंकर तिवारी, भुवन पांडे, कैलाश दुम्का, जीवन कबडवाल, दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, खीमानन्द दुम्का, डॉ बालम सिंह बिष्ट सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *