हरक भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित

दून। जिसका अंदाजा शायद हरक सिंह रावत को भी न रहा होगा वो भाजपा ने वह कर दिया। भाजपा ने हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।

धामी मंत्री मंडल ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बर्खास्त कर दिया। बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की बातों के चर्चा में आने के बाद भाजपा ने यह कार्रवाई की है।

भाजपा इस कार्रवाई के पीछे हरक सिंह रावत की अनुशासनहीनता को वजह बता रही है। वही दूसरी तरफ खबरों की मानें तो इस कार्रवाई के पीछे की बात कुछ और ही है।

रविवार शाम को ही हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे थे। बताया जा रहा था कि वे अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए टिकट की पैरवी करने के लिए यहां पहुंचे थे, इस बीच ऐसे राजनीतिक समीकरण बने कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी से ही बर्खास्त कर दिया है।

इससे पहले हरक सिंह रावत शनिवार को देहरादून की बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि हरक सिंह नाराज हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरक सिंह रावत अपने अपने कुछ और उम्मीदवारों के लिए टिकट की मांग कर रहे थे, जिसमें उनकी बहू का भी नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, हरक सिंह रावत लैंसडाउन, यमकेश्वकर और केदारनाथ सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, जो पार्टी को मंजूर नहीं था। इसी की वजह से हरक सिंह रावत टिकट वितरण के लिए चल रही मीटिंग में भी शामिल नहीं हुए।

बीजेपी में आने से पहले हरक सिंह रावत कांग्रेस में थे, लेकिन 2016 में वो 9 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। माना जा रहा है कि वो फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। 2016 में जब हरक सिंह रावत बीजेपी में आए तो उन्हें ना सिर्फ कोटद्वार से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया बल्कि कैबिनेट मंत्री का भी पद दिया गया।

कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे हरक सिंह रावत?
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से हरक सिंह रावत को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लेंगे। ऐन चुनाव से पहले भाजपा ने हरक को पार्टी से निष्कासित कर उनका कांग्रेस में जाने का रास्ता साफ कर दिया।

हालांकि भापजा से 6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद एक न्यूज चैनल से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस में नहीं जा रहा हूं। हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं अभी आगे की रणनीति पर विचार करूंगा और कल कुछ कहूंगा।

तो दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि हरक सिंह रावत सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *