हंस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उत्तराखण्ड की जनता को समर्पित
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड को अनमोल सौगात
गढ़वाल: सतपुली नयारघाटी क्षेत्र के चमोलीसैंण में हंस फाउंडेशन की ओर से बनाए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुक्रवार माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड के अनमोल सौगात बनने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को आम जनता को सौंपे जाने के मौके पर मुख्यमंत्री सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
चमोलीसैंण में हंस हॉस्पिटल का विधिवत लोकार्पण के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लोक कल्याण के क्षेत्र में हंस की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सराहना की।
सीएम ने कहा कि लोक कल्याण के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे माता मंगला, भोले महाराज और अपनी कमाई का 99 प्रतिशत दान दे रहे हैं। हंस के को-फाउंडर मनोज भार्गव सही मायने में उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारतवर्ष में बेसहाराओं के लिए सहारा बनकर आए हैं। लोग धनोपार्जन तो कर लेते हैं लेकिन इस तरह की पुण्य की वृत्ति ईश्वरीय शक्ति प्रदत्त लोगों में ही होती है।
आरएसएस के सह कार्यवाह डॉ.कृष्ण गोपाल ने कहा कि दूसरों के लिए जीने की चाह रखने की प्रवृत्ति ही मानव के जीवन को सार्थक बना देती है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने हंस के कार्यों को उदारता की पराकाष्ठा बताते हुए आगे भी पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में योगदान की अपील की।
माता मंगला ने कहा कि सोच से ही संभावनाओं का जन्म होता है। हंस जी महाराज ने पांच दशक पूर्व क्षेत्र में इस तरह की लोक कल्याणकारी योजना के लिए देखे गए सपने को पूरा करने पर संतुष्टि जताई।
कार्यक्रम में अप्रवासी भारतीय और हंस के को-फाउंडर मनोज भार्गव, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आदि ने संबोधित किया।