हंस फाउंडेशन का “आपरेशन नमस्ते” अभियान जरूरतमंद तक पहुंचा रहा सामान

जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे विश्व में लॉकडाउन किया जा रहा कि कैसे इसी चेन को तोड़ा जाएं।

भारत सरकार ने पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है और लोगों को महामारी के दौरान घर के अंदर रहने के लिए मजबूर किया गया है। इसके कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है दैनिक मजदूरी कर कमाने वाले, ग्रामीण और अन्य निर्धन लोग जो परिवार और खुद को खिलाने के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश सरकार महामारी से लड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

इसी दिशा में सामाजिक पटल पर देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हंस फाउंडेशन तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कर डिजिटल इंडिया के माध्यम से लोगों के द्वार तक राशन पहुँचा कर कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

असहाय लोगों के लिए माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने हंस फाउंडेशन के माध्यम से ‘आपरेशन नमस्ते’ योजना के तहत निर्धन परिवारों असंगठित मजदूरों, गरीब और असहाय लोगों के साथ-साथ उत्तराखण्ड के दुर्गम क्षेत्रों व गांवों तक खाद्य सामग्री पहुँचाने का बीड़ा उठाया है जो अत्यन्त ही सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *