पिरूल खरीदेगी सरकार: सीएम ने की घोषणा
UK Dinmaan
टिहरी
कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के उद्घाटन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कि यह घोषणा। सीएम ने कहा भाजपा सरकार प्रदेश देहरादून में प्लास्टिक टेक्नालॉजी संस्थान खोलने जा रही है। सीएम ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों में आग का मुख्य कारण पिरूल को सरकार खरीद कर तारपीन का तेल बनाएगी। पिरूल मूल्य 5 रूपये निधारित किया गया है। सीएम ने कहा कि पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नरेंद्रनगर से जिला मुख्यालय नई शिफ्ट हुए कार्यालयों को नरेंद्रनगर में वापस लाया जाएगा।
पर्यटन विकास मेले के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल व लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने रामलीला मैदान में विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया।
इस मौके पर गढ़वाली लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य आदि झांकियां प्रस्तुत की। इस सीएम ने पर्यटन विकास मेले के अवसर पर बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले छात्रों में अंकिता सरोज, आदेश भारती, संजना, गौरव भंडारी, गगन बघेल, प्रशांत चैहान शामिल है।