विधायक ने लगाया शादी के कार्ड पर सरकार का लोगो
UK Dinmaan
उत्तराखंड में भाजपा एक विधायक ने अपनी बेटी के शादी के कार्ड पर राज्य सरकार का लोगो छपवाया है। इस कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राठौर की बेटी की शादी के कार्ड को लेकर आजकल सुखिर्याें में है कारण विधायक जी ने बेटी के शादी के कार्ड पर उत्तराखण्ड सरकार को लोगो छाप दिया। जिस कारण उत्तराखण्ड में एक बार फिर राजनीति गरमाने लगी है।
बात दें कि इससे पहले भी शादी के कार्ड में की गई भाषाई अशुद्धि को लेकर उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे शोसल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोर चुके है।
आलोचना के घिरे विधायक जी सरकारी लोगो कार्ड पर छपाने पर जो सफाई दे रहें किसी के गले नहीं उतर रहा है। इसके जवाब में विधायक सुरेश राठौड़ ने बताया कि वह एक गरीब परिवार की बेटी की शादी अपनी खुद की बेटी की तरह कर रहे हैं। वह विधायक होने के नाते सरकार का हिस्सा हैं। इसलिए उन्होंने कार्ड पर राज्य सरकार का लोगो लगाया। उन्होंने सवाल किया कि उनका काम किसी को दिखाई क्यों नहीं देता। विधायक ने आगे यह भी कहा है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर कार्ड की तस्वीर आते ही लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह सवाल पूछने शुरू कर दिए। सबसे बडा सवाल यह कि क्या यह शादी सरकारी पैसे से हो रही है, जो इसके साथ राज्य सरकार के लोगो को जोड़ा गया है। अब सुरेश राठौर की गलती से सरकार की किरकिरी हो रही है।