सरकार देगी पशुपालकों फ्रीजवाल नस्ल की गायें

UK Dinmaan

सेना के डेयरी फार्म में मौजूद 20 हजार में से 10 हजार फ्रीजवाल नस्ल की गायें उत्तराखंड लाई जा रही हैं। इस सम्बंध में भारतीय सेना व उत्तराखंड सरकार में औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

बता दें कि 14 जुलाई 2017 में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था कि देशभर में मौजूद सेना की डेयरी फार्म को बंद कर दिया जाए। इसी क्रम में सेना की डेयरी फार्म को एक-एक कर बंद किया जा रहा है।
राज्य का दुग्ध विकास विभाग उच्च नस्ल की गायों को बेहद मामूली कीमत पर पशुपालकों को उपलब्ध कराएगा। ताकि वे समूह बनाकर डेयरी फार्म खोल सकें। दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने बताया कि सेना के डेयरी फार्म में मौजूद गायों में से 10 हजार गायों को उत्तराखंड लाने के लिए राज्य सरकार ने हामी भर दी है।

इन गायों का उपयोग किसानों अथवा पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके लिए एक योजना तैयार की गई है। दुग्ध विकास समिति से जुड़े पशुपालकों को ये गायें 5-5 का समूह बनाकर दी जाएंगी, ताकि वे डेयरी खोल सकें।
इसके लिए संबंधित पशुपालक से एक हजार प्रति गाय की दर से धनराशि ली जाएगी। गायों को देने की शर्त यह होगी कि पशुपालक इन गायों का दूध दुग्ध विकास विभाग के आंचल डेयरी को ही बेचेगा, दूसरी जगह नहीं।
उन्होंने बताया कि सेना की दुग्ध डेयरी से पशु को यहां लाने का ट्रांसपोर्टेशन खर्च लाभार्थी पशुपालक को ही वहन करना पड़ेगा। बाजार में फ्रीजवाल नस्ल की गाय के कीमत लगभग 50 हजार रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *