गोमूत्र अपनाने का जिक्र कुरान में है: बाबा रामदेव

UK Dinmaan

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुस्लमानों को भी गोमूत्र अपनाना चाहिए, क्योंकि इसका प्रयोग इलाज में किया जा सकता है. रामदेव ने कहा, ‘कुरान में लिखा है कि गोमूत्र इलाज के लिए प्रयोग किया जा सकता है। कुछ लोग पतंजलि को निशाना बना रहे हैं कि यह एक हिदू की कंपनी है। क्या कभी मैंने हमदर्द (हमीद बंधुओं द्वारा संस्थापित) पर निशाना साधा है? टीवी शो ‘आप की अदालत’ में रामदेव ने रजत शर्मा को बताया, मेरा हमदर्द और हिमालया दवा कंपनी को पूरा समर्थन है।

योग गुरु ने कहा, मैं कभी छोटा नहीं सोचता. मैं बड़ा सोचता हूं. मैं आने वाले 500 सालों में हमारे देश के बारे में सोचता हूं. मैं पतंजलि समूह के अगले 100 सालों के बारे में सोचता हूं. मैं अपने उत्तराधिकारी को अपने पीछे छोड़ कर जाऊंगा।

रामदेव ने कहा, ‘मेरा उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा और ना हो कोई सांसारिक आदमी, बल्कि वह एक 500 साधुओं की टीम होगी जिसे मैंने प्रशिक्षित किया है।’ स्वामी रामदेव के साथ आप की अदालत के इस शो का आयोजन आईआईएमए ने किया गया था, जिसमें भारत की बड़ी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रबंधन विशेषज्ञों ने भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *