गढ़ सेना ने समाचार पत्र अमर उजाला से की सोशल मीडिया पर माफी मांगने की मांग
4 फरवरी को समाचार पत्र अमर उजाला पोर्टल में छपी खबर “उत्तराखंड के इस गाँव की लड़कियां होती है बला की खूबसूरत, यहाँ मिल सकती है आपको परफेक्ट वैलेंटाइन के आक्रोश में गुरूवार को गढ़सेना द्वारा अमर उजाला की प्रतिलिपि जलाने का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि 4 फरवरी को अमर उजाला पोर्टल में छपा लेख “उत्तराखंड के इस गाँव की लड़कियां होती है बला की खूबसूरत, यहाँ मिल सकती है आपको परफेक्ट वैलेंटाइन“ मंजू ममंगाई द्वारा लिखा गया है। लेखिका द्वारा इस लेख में उत्तराखण्ड के इस गांव की बेटियों को इस तरह प्रस्तुत किया गया जैसे किसी पयर्टन स्थल का विवरण किया जा रहा हो लेख में गांव तक पहुंचने का रास्ता भी बताया गया है।
सोशल मीडिया की इस खबर का गढ़सेना द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। गढ़सेना द्वारा विरोध स्वरूप गुरूवार को अमर उजाला की प्रति जलाने का कार्यक्रम तय किया गया था।
गढ़ सेना के विरोध को देखते हुए अमर उजाला द्वारा उक्त खबर की रिपोर्टर को निष्कासित करने व वेब पोर्टल पर माफी के आश्वाशन पर गढ़ सेना ने प्रतिलिपी जलाने का निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
वहीं गढ़ सेना ने माँग की कि अमर उजाला अपने पोर्टल में इस खबर को लेकर समस्त उत्तराखंड की जनता से माफी मांगें। उनका कहना है कि अमर उजाला ने बेशर्मी सोशल प्लेटफॉर्म पर की है इसलिए माफी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर मांगी जानी चाहिए। माफी न मांगने पर गढ़ सेना प्रतिलिपी जलाने के अपने निर्णय मे अडिग रहेगी।