गलत दिशा में गाड़ी चलना पड़ेगा भारी, पंचर हो जायेगा आपकी गाड़ी का टायर
UK Dinmaan
देहरादून में अब गलत दिशा में गाड़ी चलना भारी पड़ सकता है। दून पुलिस गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए टायर किलर तकनीक का प्रयोग करने की तैयारी कर रही है। इस तकनीक का प्रयोग देश के कई शहरों में पहले से ही किया जा रहा है।
बात दें कि इस तकनीकी के शुरू होने के बाद यदि आप गलत दिशा में गाड़ी सड़क पर चलाते है तो आपकी गाड़ी का टायर पंचर हो जाएगा। इस तकनीक का उपयोग ट्रैफिक नियम का पालन कराने के उद्देश्य से किया जाएगा। अगर आप सही तरीके से रोड पर गाड़ी चलाते है तो आपकी गाड़ी में पंचर नहीं होगा।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि गलत साइड चलने पर अंकुश लगाने के लिए इस तकनीक के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। जिससे ट्रैफिक नियमों को लेकर लोग अनुशासन में रहें और सड़कों पर एक्सीडेंट कम हों, इसलिए इस तकनीक के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल, इस तकनीकी का प्रयोग स्कूल-कॉलेजों के आसपास और प्रमुख चौराहों पर किया जाएगा।