गैरसैंण पर वार : आर-पार आंदोलन की हुई शुरुआत

UK Dinmaan

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने संघर्ष स्थल पर धरने के 100 वें दिन गैरसैंण पर वार : आर-पार आंदोलन की धमाकेदार शुरुआत की। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने गैरसैंण राजधानी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज एक साथ भारत सरकार और प्रदेश सरकार को अपने ज्ञापनों के माध्यम से झकझोरने का प्रयास किया है।

अन्तिम समय आर-पार आंदोलन का खुलासा करते हुए आज प्रातः 10ः30 बजे गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के अभियानकर्मी 10 से 15 की संख्या में टीमों गठित कर राजभवन में माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री, विधानमंडल भवन पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष और उत्तराखंड सचिवालय में माननीय मुख्य सचिव को ज्ञापन देने पहुँचे।

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान की भिन्न-भिन्न टीमों ने वहां पर पहुंचकर गैरसैंण राजधानी बनाने संबंधी ज्ञापन सरकार को सौंपे।
राजभवन में राज्यपाल के ए.डी.सी मेजर मुदित सूद व मुख्यमंत्री कार्यालय में ओ. एस. डी जगदीश चन्द्र खुल्बे ने गैरसैंण संबंधी ज्ञापन लिया।
विधान सभा पहुंची टीम से गैरसैंण संबंधी ज्ञापन डिप्टी मार्शल लक्ष्मण सिंह रावत ने लिया। मुख्य सचिव को प्रेषित संयुक्त सचिव कुरविंदर सिंह ने ग्रहण किया।

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के अभियानकर्मियों ने इसके संघर्ष स्थल पर पहुँचकर जनसभा की जिसको गोर्खाली सुधार सभा के उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, देव सिंह रावत, रणवीर सिंह चौधरी, पूर्व सैनिक माधवानंद बंदूनी, रघुवीर बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, श्रीमती कमला पंत, रेणु नेगी आदि ने संबोधित किया।

सभा को उपरांत सभी अभियानकर्मियो ने विधायक हॉस्टल के लिए कूच प्रारम्भ किया। जोश से लबरेज गैरसैंण अभियानकर्मी पैदल मार्च करते हुए व नारे लगाते हुए विधायक हॉस्टल के गेट तक पहुँच गए। यहाँ पहुँचकर गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने गैरसैंण के संबंधित ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री, स्पीकर लोक सभा, स्पीकर राज्य सभा, भारत के गृहमंत्री, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश व उत्तराखंड के उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश को प्रेषित किए। केन्द्र सरकार को भेजा प्रशासन की ओर से नगर मैजिस्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान ने प्राप्त किया व ज्ञापन राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी द्वारा पढ़ा गया।

कार्यक्रम में मदन सिंह भंडारी, मोहन सिंह भंडारी, रेणु नेगी, संजय भट्ट, सुरेश नेगी, चारू तिवारी, पूजा सुब्बा, देव सिंह रावत, रणवीर सिंह चौधरी, पूर्व सैनिक माधवानंद बंदूनी, रघुवीर बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, श्रीमती कमला पंत, वीरेन्द्र सिंह रावत, लसुन टोडरिया, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, श्रीमती गीता बिष्ट, सुशील सैनी, जगदंबा प्रसाद मैठाणी, आरिफ हुसैन, संजय थपलियाल, सुभाष रतूडी, सुमन नेगी, जयकृत कण्डवाल, आदित्य डोभाल, अभिषेक डंगवाल, श्रीमती ज्योत्सना असवाल, भार्गव चंदोला, राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, योगेश भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, इंजीनियर आनंद प्रकाश जुयाल, रणवीर सिंह चौधरी, श्रीमती हेमलता पंत, समीर मुंडेपी, प्रवीन गुसाँई, रविन्द्र प्रधान, जबरसिंह पावेल प्रकाश गौड़, अंकित बिष्ट, श्रीमती गीता बिष्ट, रोहित ध्यानी, आर्यन सेमवाल, कुलदीप सेमवाल, अल्मोडा से आए पूरण सिंह मेहरा, बीपी ममगाई, भगवती प्रसाद थपलियाल, जसपाल सिंह भंडारी, जगत सिंह भंडारी, शीला रावत, राजपाल सिंह असवाल, अनिल रावत, शकुंतला गुसांई, पुष्कर नेगी, रूपेन्द्र, प्रदीप सती, जयकृत कण्डवाल, प्रदीप कुंवर, पीसी थपलियाल, सुशील विरमानी, आरिफ खान, हरीश मैखुरी, उदवीर सिंह पंवार, सुरेश नेगी, सोहन सिंह रावत, नीरज गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *