कोटद्वार में पकड़ी गई नकली रेमडेसिवर बनाने की फैक्ट्री
कोटद्वार: दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने की एक दवा कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग एक इंजेक्शन को 25 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से रेमडेसिविर के 196 नकली इंजेक्शन बरामद किए हैं।
रेमडेसिवर की नकली फैक्ट्री !
दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन बनाने की दवा कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार किये,ये लोग 25 हज़ार रुपये में एक इंजेक्शन बेचते थे,अब तक 2 हज़ार से ज्यादा इंजेक्शन बेच चुके हैं, 196 नकली इंजेक्शन बरामद pic.twitter.com/Nr3wYMVBlG
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 29, 2021
बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यही वजह है कि अधिकांश जगहों पर इंजेक्शन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है और इसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। उत्तराखंड भी रेमडेसिविर की कमी से जूझ रहा है।