निकाय चुनाव: निर्वाचन आयोग ने उठाये सरकार पर सवाल
UK Dinmaan
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार ने चुनाव को सीमा विस्तार और आरक्षण में लटका दिया। निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच ठन गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्धन ने सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन ने पत्रकार वार्ता कर राज्य सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव के लिए तैयार था, लेकिन सरकार ने चुनाव को सीमा विस्तार और आरक्षण में लटका दिया। अभी तक ये कार्य पूरा नहीं हो पाया है, ऐसे में हाईकोर्ट जाने के सिवाय कोई अन्य विकल्प नहीं था। अब जो भी फैसला होगा वो कोर्ट ही करेगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि उत्तराखंड में चार मई को नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बावजूद इसके सरकार निकाय चुनाव कराने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझकर नगर निकायों का सीमा विस्तार और परिसीमन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य निर्वाचन आयोग को नजरअंदाज कर रही है। साथ ही उनका कहना है कि ये तो तय है कि तीन मई तक चुनाव नहीं हो पाएंगे। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव होने की भी बात कही।