चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक रैलियों, जनसभाओं एवं रोड शो पर लगायी रोक
नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनावी राज्यों में 22 जनवरी तक रैलियों, जनसभाओं और रोड शो पर रोक लगा दी है। आयोग ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनावी रैलियों, जनसभाओं और रोड शो पर 22 जनवरी तक पाबंदी रहेगी। इससे पहले आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी राज्यों में रैलियों, जनसभाओं और रोड शो पर रोक लगाई थी।
हालांकि, आयोग ने अपने ट्वीट में राजनीतिक दलों को इनडोर हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठक करने की अनुमति दी है। इसके साथ ही राजनीतिक दल 300 लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुये बैठक बुला सकते हैं।
आयोग ने राज्यों और जिला प्रशासन को कोरोना वायरस से बचाव के लिये तय दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।