शिक्षा मंत्री के बेटे की शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय

प्रदेश के शिक्षा मंत्री के बेटे के शादी का कार्ड आजकल सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तराखण्ड के नौनिहालों का भविष्य जिन मंत्री जी के हाथोें में है, उनके बेटे की शादी का कार्ड देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि
हमारे प्रदेश में नौनिहालों का भविष्य कितने सुरक्षित हाथों में हैं।

दरअसल यहां हम मंत्री जी के बेटे की शादी के इस कार्ड में छपी गलतियों का जिक्र कर रहे जो आज कल सोशल मीडिया में सुर्खिया बटोर रहा है। अक्सर खबरों में रहने वाले प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय इस बार अपने बेटे की शादी के कार्ड को लेकर खबरों में हैं।

तेजी से सोशल मीडिया में वाइरल हो रहे इस कार्ड में प्रारम्भ से लेकर अन्त तक गलतियाँ की भरमार है। कार्ड की शुरुआत में ही श्रीगणेश को समर्पित श्लोक में सूर्यकोटि के स्थान पर सुर्यकोटि, आशीर्वाद कोे आर्शीवाद, अनुग्रहित को अनुग्रहीत तथा प्रीतिभोज के स्थान पर प्रीतीभोज लिखा गया है। कार्ड की शुरुआत जब गलती से हुई तो कार्ड समाप्त भी गलती से ही किया गया है। दर्शनाभिलाषी के स्थान पर दर्शानाभिलाषी लिखा।

सामान्य रूप से शादी के कार्ड में इस तरह की गलतियाँ को नजरअंदाज कर दिया जाता है। किन्तु शिक्षा मंत्री के बेटे की शादी के कार्ड पर इस तरह व्याकरणीय गलतियों की उम्मीद की कल्पना नहीं की जा सकती। जहां एक तरह शिक्षा मंत्री जी बेटे की शादी के कार्ड में गलतियों को लेकर भी सुर्खियों बटोर रहे है वहीं आमजन नौनिहालों का भविष्य हो लेकर चिन्तित नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *