शहर के मुख्य मार्गो पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
UK Dinmaan
देहरादून शहर के मुख्य रास्तों में जल्द ही ई-रिक्शा चलने बंद हो सकते हैं। देहरादून आरटीओ ई-रिक्शा के लिए नए रूट्स की तलाश शुरू कर दी है ताकि उन्हें मुख्य मार्गो से हटाया जा सके।
दून में यातायात व्यवस्था व पर्यावरण के लिए सिरदर्द बने विक्रमों से निजाद दिलाने के लिए शुरू की गई ई-रिक्शा के लिए आरटीओ अभी तक रूट तय नहीं कर पाया है। वहीं ई-रिक्शा संचालकों के पास शहर से बाहर किये जाने पर रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया।
बता दें कि शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या निजात पाने के लिए ई-रिक्शा को एक सितंबर से शहर की मुख्य सड़कों से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है। योजना ई-रिक्शा को मुख्य मार्गों के बजाय शहर के अंदरूनी हिस्सों में ऑपरेट करने की है ताकि मुख्य सड़कों से भीड़ कम हो सके।
जबकि ई-रिक्शा के मार्केट में आने के बाद शुरुआत में कहा जा रहा था कि धीरे-धीरे ये विक्रमों की जगह ले लेंगे जो बेतरतीब ढंग से चलते और खड़े होकर यातायात व्यवस्था के लिए मुसीबत बन जाते हैं। ई-रिक्शा शहरी यातायात के लिए इसलिए भी बेहतर विकल्प माने गए थे क्योंकि ये प्रदूषण रहित वाहन थे यानि जीरो पॉल्यूशन फैलाते हैं।
दून में आरटीओ में अब तक 2500 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने की उम्मीद में लॉंच किए गए ये ई-रिक्शा भी विक्रम की तरह ही दून वासियों के लिए सिरदर्द बन गये। मनमाना किराया, कहीं भी खड़े होकर सवारी भरना व उतार देना आदि।
वहीं दून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी कहते हैं कि अपनी सीमित रफ्तार की वजह से ई-रिक्शा मुख्य सड़कों पर दूसरी गाड़ियों की रफ्तार भी कम करते हैं। इसलिए देहरादून पुलिस की पहल पर इन्हें मुख्य मार्गों से बाहर करने का निर्णय किया गया है।