सीवर लाइन की खुदाई से टुटी पेयजल लाइन, पानी को तरसे लोग
देहरादून। सीवर लाइन डाल रही एडीबी की खुदाई के चक्कर में जल संस्थान की पेयजल लाइन पिछले तीन दिन से टूट हुई है। जिस कारण केदारपुर, मोथरावाला के ज्यादातर इलाकों में पेयजल का संकट खड़ा हो गया।
बता दें कि एडीबी द्वारा सीवर लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है, जिसके कारण तीन दिन पहले केदारपुर, पेट्रोल पम्प के पास पेयजल की लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से केदारपुर, मोथरावाला के निवासियों को पिछले तीन दिनों से पानी की किल्लत से जुझना पड़ रहा है।
टूटी पेयजल लाइन के कारण जहां लोग पानी की किल्लत से जुझ रहे है, तो वहीं सारा पानी नाली में बह रहा है। जिस कारण लोगों पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा। वहीं इस मामले में विभागीय लापरवाही देखने को मिल रही है। मामले में विभाग एक दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ कर अपनी जिम्मेबारी से पल्ला झाड़ रहे है।
एडीबी की लापरवाही से तीन दिन से पानी लगातार नाली में बह रहा है। एडीबी अपना काम बन्द कर दिया लेकिन पेयजल लाइन ठीक करने की जहमत तक नहीं की। वहीं जल संस्थान पाइप लाइन टूटने का जिम्मेबार एडीबी को बता रहा कर, एडीबी द्वारा ही पाइप लाइन ठीक करने की बात कर रहा है।
इस सम्बन्ध में जब केदारपुर के निवासियों द्वारा अपनी समस्या को जल संस्थान के जेई को अवगत कराया गया तो उनके द्वारा एडीबी के अधिशाषी अभियंता से बात करने को कहा गया। एडीबी के अधिशाषी अभियंता से टेलीफोन पर वार्ता पर उनके द्वारा कहा गया मामला मेरे संज्ञान में है और आज पाइप लाइन सही कर दी जायेगी लेकिन शाम तक पेयजल सुचारू नहीं हो पाया। ऐसे में साफ तौर पर विभागीय लापरवाही नजर आ रही है।
ऐसे में पानी की किल्लत से जुझ रही जनता में आक्रोश है, उनका कहना है कि यदि जल्दी से जल्दी पेयजल लाइन ठीक नहीं की जाती तो हमें मजबूरन एडीबी के खिलाफ पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा।