डीपी सिंह रिमांड पर, होगी पूछताछ

UK Dinmaan

देहरादून। निलंबित पीसीएस अफसर एवं पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह को रिमांड पर लेने के लिए सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह नैनीताल रवाना हो गए हैं। न्यायालय ने उनकी तीन दिन की रिमांड मंजूर की है। यानि तीन दिन तक एसआईटी डीपी सिंह से सघन पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि निलंबित पीसीएस अफसर डीपी सिंह ने गुरुवार को फिल्मी अंदाज में एसएसपी दफ्तर में आत्मसमर्पण किया था। पूछताछ के बाद उन्हें कल भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट नैनीताल में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेजा गया था।

विवेचक स्वतंत्र कुमार सिंह ने सात दिन के रिमांड की अर्जी लगाई थी, लेकिन न्यायालय ने तीन दिन का रिमांड दिया है। उन्हें रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उनका मेडिकल कराएगी। उसके बाद एसआईटी तीन दिनों तक उनसे पूछताछ करके एनएच मुआवजा घोटाले के साक्ष्य जुटाएगी। सूत्रों ने बताया कि अब तक अन्य लोगों के दर्ज हुए बयानों के आधार पर डीपी सिंह से पूछताछ की जाएगी। तीन दिन की अवधि पूरा होने के बाद एसआईटी को उन्हें मेडिकल परीक्षण कराने के बाद फिर से जेल भेजना होगा। यदि तीन दिन में एसआईटी साक्ष्य नहीं जुटा पाई तो एसआईटी फिर रिमांड की अर्जी लगा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *