डोर टू डोर कम्पैन आधे में छोडकर भागे मनोहर लाल खट्टर
दून। जैसे – जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे पार्टियों का प्रचार-प्रसार और भी तेजी हो रहा है। बता दें की भाजपा के प्रचार को समर्थन देने के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर देहरादून पहुंचे थे। जहां उन्होंने पहले विकास नगर में जनता को संबोधन किया जिसके पश्चात वह लालकुंआ विधानसभा में डोर टू डोर सम्पर्क के लिए पहुंचे।
लालकुंआ पहुंचे मनोहर लाळ खट्टर बीच में ही डोर-टू – डोर कैम्पन को छोड़कर वापिस हरियाणा चले गये। बता दें कि को लालकुंआ में टिकट न मिलने से बगावत पर उतरे नेता व कई पदाधिकारी नहीं पहुंचे। जिसके बाद खट्टर मात्र 3 मिनट में ही वापस प्रत्याशी के समर्थन में कर रहे डोर टू डोर रैली को बीच में छोड़ वापस हरियाणा लौट गये। उनका ऐसे करने से जो थोड़ी बहुत उम्म्मीद लोगों में बची थी वो भी खत्म होती नजर आयी।
चुनावांे के इतने नजदीक होने पर जहाँ सारी पार्टिया ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री का ऐसे रैली को बीच में छोड़ के जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। जिसमें बड़ा सवाल यह भी है की अगर पार्टी से रूठे पदाधिकारियों का रवैया ऐसा ही रहा तो ऐसे में जीत कैसे मुमकिन होगी?