डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
दून। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर आज से आंदोलन शुरू कर दिया है। कोरोना संकट के बीच 5 सूत्री मांगों को लेकर डॉक्टरों ने आज से काली पट्टी बांधकर विरोध करना शुरू कर दिया है। डॉक्टर लगातार सरकार के सामने 1 दिन का वेतन काटे जाने, पीजी पर भेजे गए डॉक्टरों को पूरा वेतन दिए जाने और डॉक्टरों के काम में प्रशासनिक हस्तक्षेप ना करने को लेकर पत्राचार करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी मांग पर अमल ना होने के चलते डॉक्टरों ने आज से काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है।
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के महासचिव डा. मनोज ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर पूर्व में ही आंदोलन की चेतावनी दे दी थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक से भी वार्ता हुई लेकिन डॉक्टरों की मांगों पर कोई सहमति नहीं बनने से नाराज संघ ने आज से काली पट्टी बांधकर काम करना शुरू कर दिया।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने चिकित्सकों से सरकार और शासन का सहयोग करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की मांगों पर उचित कार्रवाई होगी। डॉक्टर्स और प्रदेश के कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की कटौती का निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया गया था। अब मामले में कैबिनेट द्वारा ही आगामी फैसला लिया जाएगा।