धूं-धूं कर जला सिलेंडर से भरा ट्रक
UK Dinmaan
नैनीताल: हल्द्वानी के हल्दूचैड़ कपकोट बागेश्वर को एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक के इंजन में खराबी आने के कारण भड़की आग की चपेट में आया ट्रक। जिससे ट्रक में ताबड़तोड़ विस्फोट होने लगे और पूरा इलाका दहल उठा। विस्फोट से सिलेंडरों के टुकड़े दूर-दूर तक गिरे। खतरे को देखते हुए करीब डेढ़ दर्जन परिवारों को वहां से हटा दिया गया है।
फायर बिग्रेड व पुलिस की टीम आग लगने की सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंच गई मगर विकराल आग के आगे किसी की नहीं चली। सिलेंडरों के फटने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट व आग की तेज लपटों से पुल को भारी नुकसान पहुंचा है।
जिसके बाद एनएच ने खतरे को देखते हुए एक सप्ताह के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। इस हादसे में ट्रक चालक-क्लीनर व एक यात्री झुलस गया। तीनों को गेठिया सेनिटोरियम में प्राथमिक उपचार के बाद बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल भेजा गया है।