जन्म दिवस के बहाने धामी के ‘राजकाज’ पर हाईकमान की ‘मुहर’
दून। धामी सरकार के अब तक के ‘छोटे’ मगर ‘धमाकेदार’ कार्यकाल से उत्तराखण्ड के जनमानस में उम्मीदों का कमल खिला है। जनता में पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन की आस जगी है। आम लोग इस बात की तस्दीक करने लगे हैं कि धामी जिस तरह राजकाज चला रहे हैं वो आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा सरकार की पुनरावृत्ति का मार्ग प्रशस्त करेगा। आम लोग ही नहीं भाजपा का हाईकमान भी धामी के कार्य करने के तरीके से खुश और संतुष्ट है।
धामी के जन्मदिन के बहाने भाजपा हाईकमान ने उनके राजकाज चलाने के तरीके, काम के प्रति समर्पण और नेतृत्व क्षमता पर अपने बधाई संदेश के जरिए मुहर भी लगाई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन का बधाई संदेश भेजने वालों में प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं।
Birthday greetings to Uttarakhand’s youthful and energetic CM Shri @pushkardhami. Since assuming office, he has been assiduously working for the development of the state. He is admired for his humility. Praying for his long and healthy life in service of society.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के जरिए भेजे गए अपने बधाई संदेश में कहा है कि ‘उत्तराखण्ड के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पदभार ग्रहण करने के बाद से वह राज्य के विकास के लिए लगन से काम कर रहे हैं। वह अपनी विनम्रता के लिए प्रशंसनीय हैं। मैं समाज की सेवा के लिए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं’। संदेश से साफ है कि प्रधानमंत्री ने जिम्मेदारी के प्रति धामी के समर्पण और लगनशीलता की सराहना की है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
देवभूमि के कल्याण के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पण ने प्रदेश के विकास को नयी गति दी है। आप स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) September 16, 2021
इसी तरह का बधाई संदेश देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी भेजा है। शाह ने लिखा है कि ‘देवभूमि के कल्याण के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पण ने प्रदेश के विकास को नई गति दी है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ‘धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचे, इसके लिए ईश्वर उन्हें और अधिक ऊर्जा दें’। इन सभी ने मुख्यमंत्री धामी के विनम्र, लगनशील और समर्पण भाव वाले गुणों की खुलकर तारीफ की है और उनके राजकाज को जमकर सराहा है।