देश में ‘लोकतंत्र खतरे में है‘ : आर्चबिशप
UK Dinmaan
आर्चबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ के विवादित बयान से देश की राजनीति में एक फिर भूचाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है और कई लोग असुरक्षा के माहौल में रह रहे हैं।
बता दें कि गोवा एवं दमन के आर्चबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ ने ईसाई समुदाय को लिखे गए एक पत्र में कहा कि संविधान को ठीक से समझा जाना चाहिए।
लैटर में लिखा गया है कि देश में एक नई प्रवृति देखने को मिल रही है, जिसमें हमारे खाने-पीने, कपड़े पहनने के स्टाइल और पूजा करने के तरीकों पर नजर रखी जा रही है। यह एक तरह की संकीर्ण मानसिकता है। मानवाधिकारों पर हमले हो रहे हैं और लोकतंत्र को माने लकवा मार गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि मानवाधिकारों पर हमले हो रहे हैं और लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है।