मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना बन्द , इलाज न मिलने से महिला की मौत, हंगामा

UK dinmaan

देहरादून। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना बन्द होने का परिणाम शनिवार देहरादून में देखने
के जगदम्बा ट्रांमा सन्टेर में देखने को मिला। जब मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना तहत उपचार करा रही एक गंभीर बीमार महिला को अस्पताल प्रशासन द्वारा उपचार करने से मना कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बन्द किये जाने के कारण रिस्पना पुल स्थित जगदंबा ट्रॉमा सेंटर के कर्मचारियों ने गंभीर रूप से बीमार महिला को आइसीयू से निकाल कर सामान्य वार्ड में भर्ती कर दिया जिस कारण शनिवार को महिला ने दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को गेट पर रखकर जमकर हंगामा काटा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना भी अस्पताल पहुंच गए और उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार पटेलनगर के ब्राह्मणवाला निवासी कमला (60 वर्ष) पत्नी महेंद्र सिंह पिछले कई दिनों से बीमार थीं। बुधवार को परिजन कमला को लेकर जगदंबा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां एमएसबीवाई के तहत उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। बेटी ममता ने बताया कि उसकी मां को आइसीयू में रखा गया था, दूसरे दिन अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि एमएसबीवाई योजना बंद हो गई है। इसके बाद शुक्रवार को उसकी मां को आइसीयू से हटाकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *