दर्जाधारी को नहीं है सचिव को हटाने का अधिकार, दमयंती रावत अभी हैं बोर्ड सचिव: डाॅ. हरक सिंह
दून। उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड में बोर्ड के अध्यक्ष पद से श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को हटाया जाने के बाद से कर्मकार कल्याण बोर्ड में उपजा सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बीते रोज बोर्ड के सचिव पद से दमयंती रावत को हटाने के बाद खामोश काबिना मंत्री डा. हरक सिंह रावत का धैर्य आज जवाब दे गया।
आज मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बोर्ड के नए अध्यक्ष द्वारा लिए गये इस निर्णय को एक सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री या दर्जाधारी को यह अधिकार नहीं है कि वह बोर्ड सचिव को हटा दे। सचिव पद से दमयंती रावत को हटाना गलत है।
डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को सवैंधानिक तौर पर भी यह अधिकार नहीं है कि वे उन्हें हटा सकें। उन्होंने कहा कि बोर्ड से किसी को सीधे अध्यक्ष या मंत्री द्वारा नहीं हटाया जा सकता है। इसके लिए बोर्ड बैठक बुलानी होती है और बैठक में इस पर निर्णय लिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब बोर्ड ही भंग किया हुआ है तो अकेले अध्यक्ष कैसे यह निर्णय ले सकता है।
काबिना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि किसी भी दर्जाधारी, या मंत्री को बोर्ड सचिव को हटाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि दमयंती रावत अभी भी बोर्ड की सचिव हैं।
उत्तराखण्ड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद से कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने चुप्पी साधी हुई थी।