ईड़ाबधाणी गांव पर मंडराया भूस्खलन का खतरा
कर्णप्रयाग। नगर पालिका कर्णप्रयाग क्षेत्र में हिमालयी महाकुंभ के प्रथम पड़ाव वाले ऐतिहासिक गांव ईड़ाबधाणी पर भूस्खलन के खतरा मंडरा रहा है। गांव के कई मकान भूस्खलन की चपेट में व पैदल रास्ते ध्वस्त हो चुके है।
ईड़ा बधाणी के ग्रामवासियों ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी चमोली से गुहार लगाई। ग्रामीणों को कहना है कि भारी बारिश के कारण हुये भू-धंवास के कारण गांव के कई घरों में दरारे आ गई। जिस कारण गांव में रह रहे 100 परिवार खतरे की जद में जीवन यापन करने को मजूबर है।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारीसे अपील कि प्राकृतिक स्रोत से निकलने वाली पानी की सही निकासी के साथ-साथ भू-धंवास वाले स्थान पर पुस्ता लगा कर भूस्खलन को रोका जाय।
ग्रामीणें ने बताया कि विगत वर्ष हुई बरसात के मौसम में भूस्खलन हुआ जिससे गांव का मुख्य मार्ग को भी नुकसान हुआ था और हाल ही में बारिश से फिर इस मार्ग को भारी नुकसान हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के बारे में गांव वालों की तरफ से कई बार नगरपालिका परिषद तथा प्रशासन को सूचित किया गया परंतु प्रशासन द्वारा गांव की किसी प्रकार की कोई मदद तो दूर ग्रामीणें की सुध तक नहीं ली।
ग्रामवासियों ने कहा कि गांव में यदि शीघ्र ही भूस्खन को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को आंदालेन के लिए बाध्य होना पडे़गा।