कोविड टीकाकरण, अधिक दाम वसूलने पर भड़के धस्माना
दून। मैक्स अस्पताल द्वारा दून क्लब में किये जा रहे कोविड टीकाकरण केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं व अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना आज दून क्लब पहुंच। दून क्लब में अव्यवस्थाओं को देख कर धस्माना का पार सातवें आसमान पर चढ़ गया।
सरकार द्वारा निर्धारित 900 रुपये की जगह 1100 रुपये में वैक्सीन लगाये जाने की लोगों की शिकायत पर धस्मान ने तुरन्त डीजी स्वास्थ्य डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा से फोन पर पूरे मामले से अवगत कराया। जिस पर डीजी स्वास्थ्य ने कहा कि पूरे मामले की जांच व कार्यवाही के लिए सीएमओ को आदेश कर रही हैं।
धस्माना ने फोन पर ही जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से बात की और पूरे मामले की जानकारी दी व अधिक वसूली व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की।
धस्माना ने कहा कि अस्पताल की लूट व अव्यवस्था के बारे में वे मुख्यमंत्री को भी जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को मैक्स अस्पताल से इस मामले में तुरंत स्पस्टीकरण लें और मैक्स अस्पताल के खिलाफ कार्रवाही करें।