कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 9000 पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट आयी है। हालांकि रोजाना आने वाले संक्रमितों की संख्या अभी भी काफी ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 905 नए मरीज आए हैं। जिसके बाद देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार को पार 9352 पर पहुंच गया है।

भारत में भले कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है लेकिन पिछले दो दिनों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। देशभर में 11 और 12 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कम हुई है। 10 अप्रैल को 871 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि 11 अप्रैल को 854 और 12 अप्रैल को 759 लोग संक्रमित हुए हैं। दूसरी तरफ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार को पार कर 9352 पर पहुंच गई है।

इन राज्यों में आयी गिरावट:
देश के कोरोना संक्रमित कई प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है। राजधानी दिल्ली में 11 अप्रैल के मुकाबले 12 अप्रैल को करीब 50 फीसदी मामले कम आए है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 85 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरल, पश्चिमी बंगाल, बिहार, उड़ीसा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है।

इन राज्यों में बढ़े संक्रमित
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कम होने के बावजूद कई राज्यों में लगातार संक्रमित बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में 11 अप्रैल के मुकाबले 12 अप्रैल को 34 मरीज अधिक मिले हैं। 12 अप्रैल को अकेले महाराष्ट्र में 221 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित बढ़े हैं।

इन राज्यों में नहीं आया कोई मरीज
देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोई भी कोरोना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया है। आंकड़ों के मुताबिक बिहार, उड़ीसा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, अंडमान निकाबोर, गोवा, पुडुचेरी, मनिपुर, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश, दादर एंड नागर हवेली और मिजोरम में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *