चैंपियन के 25 वर्षीय पुत्र को लगी कोरोना वैक्सीन
दून। पिछले दिनों से एक खबर कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे को लेकर सोशल मीडिया में तैर रही थी। खबर थी कि कुंवर प्रणव चैंपियन के 25 वर्षीय बेटे को कोराना की वैक्सीन कब और कहां लगी। तो बता दें कि चैंपियन के 25 वर्षीय बेटे ने यह वैक्सीन कहीं और नहीं बल्कि देहरादून में 5 मई को लगवाई है। जिसकी पुष्टि स्वयं चैंपियन के पुत्र कुंवर दिव्य प्रताप सिंह चैंपियन ने अपनी फेस बुक वाॅल पर की है। दिव्य प्रताप ने सोशल मीडिया पर 2 फोटो जारी किए है जिसमे वो वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे है तो दूसरी फोटो वैक्सीन सर्टिफिकेट की है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि वैक्सिन 5 मई को देहरादून में लगवाई गई है।
एक तरफ प्रदेश सरकार 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन के अलावा तारीख व वैक्सीन लगाने हेतु स्थान (Schedule) तक तय नहीं किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री की ओर से आज ही प्रदेश 18 से 44 वर्षीय लोगों के लिए वैक्सीन पहुंचने की बात कही गई है।
ऐसे में बड़ा सवाळ यह है कि आखिर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के 25 वर्षीय पुत्र को 5 मई को देहरादून में वैक्सीन कैसे लग गई और किसके कहने पर लगी और क्यूं लगायी गई? इन सवालों को लेकर प्रदेश सरकार पर सवालों घेर में है। कोरोना महामारी में भी सरकार आम के साथ नहीं खास की साथ खड़ी नजर आ रही है।