लोगों को जागरूक करेगी कोरोना कार
हैदराबाद शहर में एक कार म्यूजियम के मालिक सुधाकर यादव ने अनोखी कार बनाई है। यह कार गोल आकार और हरे रंग की है। इसके पीछे सुधा कार भी लिखा है। यह कार कोरोना वायरस की तरह दिखती है। उनका मकसद इस कार के जरिये कोरोना के संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
सिर्फ एक व्यक्ति बैठ सकता है
यह चार-पहिया सिंगल-सीटर कार है। इस कार में सिर्फ एक सीट दी गई है। यह कार एक बार चार्ज होने पर 40 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 100 सीसी का इंजन है।
जागरूकता फैलाना है मकसद
कोरोनो वायरस के आकार वाली इस कार हैदराबाद की सड़कों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी और लोगों को बीमारी के खतरे के बारे में समझाने में मदद करेगी।