कांग्रेस ने तो पहले ही मैदान छोड़ दिया : पीएम
हिमाचल:
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के अपने अंतिम पड़ाव के बीच सियासी पारा हर दिन ऊपर चढ़ रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में हिमाचल पहुंचे। यहां कांगड़ा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हिमाचल में कांग्रेस कहीं दिख नहीं रही, उन्होंने तो पहले ही मैदान छोड़ रखा है।
जनसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है, इसका कारण देश के सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी हैं। इन्हीं हिन्दुस्तानियों ने 30 साल के बाद भारत में पूर्व बहुमत वाली सरकार को विजयी दिलाई है। उन्होंने कहा कि अगर टूटी-फूटी सरकार बनी भी होती तो दुनिया उसे स्वीकार नहीं करती। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी को तीन चैथाई बहुमत देकर विजयी बनाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच को सड़ी बताते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी में दीमक लगी हुई है जिसे जड़ों तक साफ किए बिना हिमाचल का विकास संभव है।