उत्तराखंड में ठंड का कहर, तीन शहरों का पारा शून्य से नीचे पहुंचा
UK Dinmaan
उत्तराखंड में ठंड का कहर से लोग परेशान हैं। वहीं प्रदेश के तीन शहरों जोशीमठ, पिथौरागढ़ और मुक्तेश्वर में तापमान तो शून्य से नीचे पहुंच गया है।
वहीं ऐसे में मौसम विभाग ने 31 दिसंबर से मौसम में एक बार फिर बदलावा के आसार व्यक्त किए है। मौसम विभाग के अनुसार नए साल में एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी।
बात करें देहरादून की तो यहां दिसंबर का अंतिम सप्ताह सामान्य से अधिक सर्द रहा। करीब पिछले 15 दिनों से दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। ऐसे में हाड़ कंपाने वाली ठंड दूनवासियों को परेशान कर रही है।
देहरादून में न्यूनतम तापमान में भी लगातार दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि 12 और 13 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हो गया। इस स्थिति में अक्सर तापमान में गिरावट आ जाती है और मैदानों में कोहरा, जबकि पहाड़ों में हल्के से मध्यम बादलों का असर बना रहा है।
इधर, शनिवार की सुबह भी पर्वतीय जनपदों में धूप खिल गई। वहीं, मैदानी इलाकों में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। दिन चढ़ने के साथ धूप तो खिली, लेकिन सर्द हवाओं के चलते सर्दी से लोग परेशान हैं।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं हैं, लेकिन नव वर्ष पर यह करवट बदलेगा। इस दौरान बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।