फेसबुक पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की झूठी खबर, आरोपी की हुई पहचान
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन को लेकर फेसबुक पर अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि मंगलवार की रात साढ़े दस बजे फेसबुक पर मुख्यमंत्री को लेकर की गई झूठी खबर पोस्ट की गई थी।
पिथौरागढ़ के डीएम विजय जोगदंडे ने बताया कि झूठी खबर पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला राजस्व पुलिस में दर्ज किया जा चुका है। साथ ही आरोपी की पहचान भी हो गई है। राजस्व पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
दरअसल, पिथौरागढ़ के गणाईगंगोली तहसील के बनकोट गॉंव के नरेंद्र मेहता ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का हार्ड अटैक से आकस्मिक निधन हो गया है। सुबह होते जब ये मामला प्रकाश में आया तो प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गये। तत्काल सरकारी अमला सक्रिय हो हुआ और पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।