उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही
UK Dinmaan
उत्तराखंड में उत्तरकाशी में बादल फटने से पूरे इलाके में तबाही का मंजर। बादफ फटने से आराकोट, मॉकुड़ी और टिकोची में बड़ा नुकसान हुआ है। आराकोट में बादल फटने से एक घर के बहने की सूचना है। घर मे मौजूद दो लोगों के भी पानी में बहने की सूचना है। तीनो गांव हिमाचल से लगे हुए हैं। तीनों गांव को जोड़ने वाली सड़क भी बादल फटने से बह गई है।
उत्तरकाशी के एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि बादल फटने के बाद से तिकोची इलाके के आठ लोग लापता चल रहे हैं। उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है. साथ ही भूस्खलन होने से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है तथा कई अन्य घायल हो गये है.
आठ व्यक्तियों के लापता होने की सूचना
उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में कल देर रात बादल फटने से कई गांवों में तबाही मची जिसमें आराकोट, माकुडी और टिकोची में कई मकान ढह गये। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक इन घटनाओं में करीब आठ व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है।
रामबाड़ा में पैदल पुल हुआ क्षतिग्रस्त
केदारनाथ धाम से ही मंदाकिनी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी पर आवाजाही के लिये बनाई गई अस्थाई पुलिया भी नदी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गई है जबकि रामबाड़ा में पैदल आवाजाही के लिये बनाया गया पैदल पुल भी नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।
केदारनाथ हाईवे भी बारिश के चलते बांसबाड़ाए भीरी, डोलिया देवी, जामू आदि जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। हाईवे पर जगह-जगह यात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं जो हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।