चिकित्सकों की मांगों पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने वापस लिया आंदोलन

UK Dinmaan

दून। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत चिकित्सकों की सभी मांगों पर मुख्यमंत्री ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों द्वारा कोरोना काल में की जा रही सेवाओं की सराहना।

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के बैनर तले चिकित्सकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर आंदोलन किया जा रहा था। चिकित्सकों ने एक सप्ताह में उनकी मांगों पर कार्यवाही न होने पर सामुहिक इस्तीफा देने की चेतावनी तक दे डाली थी।

चिकित्सक संघ द्वारा मांग की जा रही थी कि चिकित्सकों के वेतन में हर माह होने वाली एक दिन के वेतन की कटौती को बंद किया जाए। पीजी डॉक्टरों को पूरा वेतन दिया जाए और इस संबंध में उसका शासनादेश जारी किया जाए।

वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिस लगन से वे जन सेवा कर रहे हैं। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड मरीजों व उनके परिजनों द्वारा भी चिकित्सकों के कठिन तपस्या की सराहना की गई।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डा. नरेश नपलच्याल, महासचिव डा. मनोज वर्मा और डा. एनएस बिष्ट की सोमवार को इन मांगों को लेकर चिकित्सकों की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से वार्ता हुई।

प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डा.नरेश सिंह नपलच्याल ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा विभिन्न मांगों पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिये जाने पर संघ ने अपना आन्दोलन तत्काल वापस लेने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *